कमलनाथ सरकार जिस काम को ठंडे बस्ते में डाल दिया था, उसे शिवराज सरकार करेगी
मध्यप्रदेश। प्रदेश के चंबल इलाके में शवराज सरकार जल्द ही ‘चंबल प्राग्रेस वे’ बानाने जा रही है। इस सबंध में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निर्णश् लिया है। 2014 कार्यकाल में शिवराज सरकार ने पहले ‘चंबल एक्सप्रेस वे’ के नाम से बनाने का प्रस्ताव था। ‘चंबल एक्सप्रेस वे’ का काम शुरू होता उससे पहले ही विधानसभा चुनाव आ गए और बीजेपी चुनाव हार गई। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी और मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ कुर्सी पर बैठे। कांग्रेस सरकार ने शिवराज सरकार ‘चंबल एक्सप्रेस वे’ का काम शुरू करने की चर्चा नहीं की। बाजी फिर पलटी और बीजेपी ने कांग्रेस के 22 विधायकों को तोड कर कांग्रेस सरकार को गिरा दिया। अब प्रदेश में शिवराज सरकार बन गई है। इसलिए पुराने काम को नए नाम से शुरू करने की पहल की जा रही है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने अभी-अभी मंत्रालय में हुई मीटिंग में ये फ़ैसला लिया है कि मैंने मेरे पिछले कार्यकाल में जो ‘चंबल एक्सप्रेस वे’ बनाने का फ़ैसला लिया था, और जिसे कांग्रेस सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था, उसे एक नए प्रारूप में ‘चंबल प्राग्रेस वे’ के नाम से तुरंत बनाया जाएगा