मुख्य समाचार

नए कोरोना वैरिएंट को देखते भूपेश के विदेश से आने वालों पर रोक लगाने की मांग पर भाजपा ने किया पलटवार

रायपुर । कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के अलग-अलग बयान आए हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने एक दिन पहले कहा था कि विदेश से आने वाले यात्रियों पर रोक लगाई जाए। बघेल ने कहा कि पहली लहर को समय पर रोक दिए होते तो इतना नुकसान नहीं होता। तब केंद्र की मोदी सरकार ने नमस्ते ट्रंप और मध्य प्रदेश में सरकार गिराने के चक्कर में देरी की।

इसका नुकसान देश की जनता को भुगतना पड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरे वैरिएंट के लिए पहली और दूसरी गलती से सबक ले लेना चहिए। जिस देश से नया वैरिएंट मिल रहा है, वहां से आवाजाही रोकी जाए और वहां से लौटे लोगों की जांच की जाए। जबकि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि विदेश से आने वाले यात्रियों को रोकना काफी दिक्कत का काम है।

सिंहदेव ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इसकी अभी जरूरत है। नए वैरिएंट की उत्पत्ति दक्षिण अफ्रीका से मानी जा रही है, जबकि मरीज यूरोपीय देशों में नजर आ रहे हैं। इनका दक्षिण अफ्रीका से कोई कनेक्शन नहीं है। ऐसे में यात्रियों पर रोक लगाना उचित नहीं होगा। वहीं, भाजपा ने मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार किया है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरोना को लेकर केंद्र सरकार को सुझाव देना बंद कर प्रदेशवासियों की चिंता करें।

कोरोना को लेकर जो भयावह स्थिति प्रदेश में बनी थी, वह किसी के छिपी नहीं है। जब प्रदेशवासी कोरोना के मुकाबला कर रहे थे, तब मुख्यमंत्री बघेल असम में व्यस्त थे। उनके गैरजिम्मेदाराना कदम के कारण प्रदेश में कई लोगों की जान कोरोना के कारण चली गई। इसके लिए पूरी तरह से प्रदेश के मुख्ममंत्री और स्वास्थ्य मंत्री जिम्मेदार हैं।

जब टीकाकरण की शुरुआत हुई, तो मंत्री कर रहे थे टीका-टिप्पणी

कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में टीकाकरण से लेकर कोरोनामुक्त अभियान में पूरी दुनिया में देश अव्वल है। जब प्रदेश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही थी, तो इसे लेकर कांग्रेस का आला नेतृत्व ही टीका-टिप्पणी करने में नहीं चूक रहा था प्रदेश की जनता के व्यापक समर्थन से टीकाकरण अभियान लगातार सफल हो रहा है।

दूसरे प्रदेशों की चिंता छोड़ छत्तीसगढ़ के बारे में सोचें सीएम

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। प्रदेश की चिंता करना छोड़कर मुख्यमंत्री बघेल कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर केंद्र सरकार को नसीहत देने और प्रलाप करने में लगे हैं। उनका बयान केवल ओछी राजनीति का परिचायक है। राजनीतिक दुराग्रह का परिचय देकर टूलकिटिया एजेंडे पर काम कर रही प्रदेश सरकार खुद तो रोकथाम और जांच को लेकर बेसुध है। केंद्र सरकार को अन्य देशों से लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने का ज्ञान बांट रही है।

Related Articles

Back to top button