मुख्य समाचारविश्व

खाडी में तनाव बढा,सऊदी अरब ने अपातकाल बैठक बुलाई

 

— 30 मई को होगी क्षेत्रीय खाड़ी सहयोग परिषद और अरब लीग की बैठक

सऊदी अरब ने खाड़ी में बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के लिए क्षेत्रीय खाड़ी सहयोग परिषद और अरब लीग की तत्काल बैठक बुलाई है। सऊदी शाह सलमान ने खाड़ी नेताओं और अरब देशों को क्षेत्र में हाल के हमलों और उनके नतीजों पर चर्चा करने के लिए 30 मई को मक्का में दो आपात बैठकों में आमंत्रित किया है।

ईरान के कथित खतरों पर अमेरिका द्वारा एक विमानवाहन पोत और बमवर्षक विमान तैनात करने के साथ ही खाड़ी में तनाव बढ़ गया है। गौरतलब है कि फुजैरा में रविवार को रहस्यमयी हमलों में सऊदी अरब के दो तेल टैंकरों समेत चार जहाजों को काफी नुकसान पहुंचा था।

भारत ने सऊदी अरब में तेल प्रतिष्ठानों को ड्रोन के जरिए नुकसान पहुंचाए जाने की गुरुवार को कड़ी निंदा की है। सऊदी अरब के पूर्व-पश्चिम पाइपलाइन के दो पंप स्टेशनों पर ड्रोन द्वारा मंगलवार को हमला किया गया था। इसके बाद सऊदी अरब के एक मुख्य पाइपलाइन को बंद कर दिया था, जिसके माध्यम से रोजाना कच्चे तेल के पांच लाख बैरल ले जाए जाते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, हम 14 मई को ड्रोन के माध्यम से सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठानों पर हुए हमले की निंदा करते हैं। हम सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद एवं हिंसा से लड़ने के संकल्प को दोहराते हैं।’’ ड्रोन हमले पर किए गए सवाल पर उन्होंने यह जवाब दिया। जानकारी के अनुसार ईरान के साथी यमन के विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

Related Articles

Back to top button