मध्य प्रदेशमुख्य समाचार

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर विद्यार्थियों को शिक्षक करेंगे जागरूक

मध्यप्रदेश। कई देशाें में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश भी अलर्ट हो गया है। प्रदेश की सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं में कोराना वायरस को लेकर छात्र—छात्राओं को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा निदेशालय की तरफ से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है। पत्र के माध्यम से निर्देश दिए गए हैं कि सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जाए।
जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। सभी सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों को इसके बारे में जानकारी दी जाए। कोरोना वायरस के प्रति बच्चों को जागरूक करें।

यह देनी होगी जानकारी :
1. छींकने, खांसने, टॉयलेट आदि के पश्चात एवं बीमार व्यक्ति से मिलने खाना पकाने अथवा खाना खाने इत्यादी के पूर्व एवं पश्चात साबुन एवं जल से नियमित रूप से हाथ धोएं।
2. छींकते व खांसते समय नांक एवं मुॅंह को रूमाल, टिश्यू व कोहनी से ढाक कर रखें।
3. खांसी, जुकाम व बुखार से पीडित व्यक्ति से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें।
4. खांसी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ की दशा में तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें।
5. बुखार या सर्दी जुकाम की दशा में यात्राएं टालें।

Related Articles

Back to top button