मुख्य समाचार

सैफ अली खान को ‘सर’ कहकर बुलाते हैं तैमूर, जानें वजह

सैफ अली खान की फिल्म ‘बाजार’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म में सैफ के साथ चित्रांगदा सिंह, राधिका आप्टे और रोहन मेहरा हैं। हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आए सैफ ने लाइव हिन्दुस्तान से खास बातचीत की। इस दौरान सैफ ने तैमूर को लेकर भी कुछ बातें बताई। सैफ से जब हमने पूछा कि क्या उन्हें अंदाजा था कि तैमूर को इतनी पॉपुलैरिटी मिलेगी तो सैफ ने कहा, ‘मैंने सोचा था कि उसे थोड़ी पॉपुलैरिटी मिलेगी लेकिन इतना नहीं सोचा था। उसके बाद जब सैफ से पूछा कि क्या तैमूर को मिल रही इतनी पॉपुलैरिटी से उन्हें कोई परेशानी होती है या वो इसे कैसे देखते हैं तो सैफ ने कहा, ‘हम इस बात को नॉर्मली देखते हैं लोग फोटो लेते हैं और उसे इतना पसंद करते हैं। वो है भी बहुत स्वीट मुझे भी उसकी फोटो लेना पसंद है।’

सैफ ने आगे कहा, ‘वो अब कुछ-कुछ बोलने लगा है जैसे हाय, पानी, कम-कम, दादा, अब्बा और कभी-कभी तो वो मुझे सर भी कहता है क्योंकि उसकी आया मुझे सर कहती है।’

‘बाजार’ की बात करें तो गौरव के चावला द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक थ्रिलिंग फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर में सैफ अली खान दमदार लुक और दिलचस्प डायलॉग्स बोलते नजर आए हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि रिजवान अहमद (रोहन मेहरा) इलाहाबाद से मुंबई आता है और शकुन (सैफ अली खान) के साथ काम करके बड़ा आदमी बनना चाहता है। कहानी में राधिका आप्टे का किरदार ट्विस्ट लाता है, अब कहानी में ट्विस्ट क्या आता है इसके लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी।

Related Articles

Back to top button