मनोरंजनमुख्य समाचारराष्ट्रीय

तब्बू का विडियो हुआ वायरल,आप भी देखें क्या है इस विडियो में..

 

बुधवार को खूबसूरत ​सिने तारिका तब्बू का एक विडियो वायरल हो रहा है। 27 सेकंड का लंबा वीडियो इस विडियो में तब्बू को अलग अंदाज में दिखाया गया है। अब तक विडियो को लाखो लोगा देख चुके है और सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल यह विडियो गीता आर्टस ने जारी किया है। विडियों के केप्शन में लिखा है कि त्रिविक्रम के अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े अभिनीत फिल्म,जिसका अभी तक का शीर्षक ’AA19’ है जो अगले साल संक्रांति के दौरान रिलीज़ होगी। इस फिल्म में शानदार कलाकार है। जैस कि सुशांत ए, जयराम, सत्यराज, राजेंद्र प्रसाद, सुनील, नवदीप, ब्रह्माजी, राव रमेश, मुरली शर्मा और राहुल रामकृष्णा। फिल्म में संगीत थमन एस द्वारा दिया गया है। इस फिल्म की सबसे बडी बात यह है कि इसमें अभिनेत्री तब्बू को एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएगी। जारी किया विडियो में तब्बू का स्वागत किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button