मुख्य समाचारराष्ट्रीय

SWIGGY ने बढाएं डेलिवेरी चार्ज,अब कस्टमर को दस रूपए देंगे होंंगे अधिक

 

— खाना की होम डेलिवेरी पर भी मंदी की मार

भारत में खाना घर तक पुहंचना अब मंहगा हो गया है। इस समय खाना होम डेलिवेरी करने वाली बडी कंपनियों में शामिल SWIGGY ने 8 सितंबर रविवार से डेलिवेरी पर सीधे दस रूपए बढा दिए है। डेलिवेरी चार्ज बढने से सबसे अधिक प्रभावित स्टूडेंट होगे। खाना घर और कार्यालय तक पहुंचने का काम करने वाली कंपनियों के लिए अब कम पैसे में डेलिवेरी करवाना मुश्किल हो रहा है।

SWIGGY द्वारा डेलिवेरी चार्ज बढाने का स्पष्ट तौर पर तो कुछ बताया नहीं है,लेकिन अन्य कंपनियों से प्रतिस्पर्धा को वजह बताई जा रहा जा रहा है। इसकी दूसरी वजह यह भी है कि अब लोगों को खाना होम डेलिवेरी करवाने की आदत हो गई और इसी का फायदर अब डेलिवेरी कंपनी उठना चाहती है। डेलिवेरी पर दस रूपए बढाए जाने से बहुत र्फक पडेगा। सबसे अधिक बडे शहरों में डिलेवरी चार्ज वसूल किया जाता क्योंकि वहां डेलिवेरी करने की दूरी अधिक होती है। ऐसे में बडे शहरों में 100 की वस्तु पर 30 से 40 रूपए डेलिवेरी चार्ज लगता है इस में दस रूपए बढने से 50 रूपए से अधिक डेलिवेरी चार्ज लगेगा। अब अगर बडे शहर में कोई 100 तक का खाने की वास्तु मंगवाता है तो उसे 50 रूपए डिलेवरी और रेस्टोरेंट का कुल 20 रूपए तक अतिरिक्त चार्ज मिलाकर कुल लगभग 170 रूपए तक देने होगे। इसी तरह छोटे शहरों में 20 से 30 रूपए अतिरिक्त चार्ज लगेगा। गौरतलब है कि SWIGGY इस भारत के छोटे बडे 390 शहरों में खाने पीने की वस्तुओं को डेलिवेरी करती है।

Related Articles

Back to top button