मध्य प्रदेशमुख्य समाचार

18 मिनिट 5 सेकेंड में 105 बार सूर्य नमस्कार,महिलाओं ने बनाया रिकार्ड

   (अनुराग शर्मा,सीहोर)

मध्यप्रदेश। सीहोर की नेहा आदर्श विजयवर्गीय ने रुकमणी गार्डन में लगभग 50 महिलाओं और युवतियों को महज 18 मिनिट 5 सेकेंड में 105 बार सूर्य नमस्कार करवा कर रिकॉर्ड बनाया है। रिकार्ड बनाने का दावा नेहा आदर्श विजयवर्गीय ने किया है।

नेहा का कहना कि सूर्य नमस्कार करने के लिए 56 से 14 वर्ष आयु की महिलाएं शामिल हुई है। नेहा बतााती है कि महिलाओं का फिट रहना बहुत जरूरी हैं उनके फिट रहने से परिवार भी फिट रहता है। पहले की अपेक्षा अब महिलाए अपनी हेल्थ को लेकर अधिक जागरूक हुई है। उनका काम भी यही है कि वे अधिक से अधिक महिलाओं को उनकी हेल्थ को लेकर जागरूक करें,इसलिए ही इस तरह के आयोजन करती है जिससे रोचकता के साथ साथ जागरूकता भी आएं। नेहा आदर्श विजयवर्गीय का कहना है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य मिशन से प्रभावित होकर महिलाओं को जागरूक कर रही है।

Related Articles

Back to top button