मुख्य समाचार

UP politics : माया के बयान पर सपा के चटकारे

उत्तरप्रदेश। उत्तर प्रदेश की सियासत बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान के बाद और चर्चा में आ गई। उल्लेखनीय है कि मायावती ने अपने बयान में कहा था कि वह सपा को हराने के लिए भाजपा का साथ देने के लिए तैयार है। इस बयान पर समाज वादी पार्टी ने भी चटकारे लेना शुरू कर दिया है। इसमें सपा प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी से इसी अंदरूनी समझौते की वजह से मायावती ने विधानसभा में पर्याप्त संख्या बल ना होने के बावजूद अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा और अब यह कहकर कि राज्यसभा चुनाव में सपा को हराने के लिए वह बीजेपी तक का समर्थन कर सकती हैं, बसपा प्रमुख ने अपनी पोल खुद ही खोल दी है।

Related Articles

Back to top button