मुख्य समाचार

दक्षिण कोरिया के कीटनाशक बचाएंगे उत्तर कोरिया के पेड़

ने आपसी संबंधों को सुधारने के लिए एक और कदम उठाया है. गुरुवार को दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को देवदार के वृक्ष में लगे रोग को फैलने से रोकने में मदद के लिए 50 टन कीटनाशक भेजा.

दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने कहा कि कीटनाशक दवाओं को ले जा रहे ट्रकों ने सीमा पार कर उन्हें उत्तर कोरिया के सीमावर्ती शहर केसोंग में उतार दिया है. इससे पहले दक्षिण कोरिया के वन अधिकारियों ने इस बीमारी से संयुक्त रूप से निपटने के लिए उत्तर कोरिया का दौरा किया था. कोरियाई प्रायद्वीप में देवदार के वृक्षों में यह आम बीमारी है.

बता दें कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर लंबे समय से चले आ रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए अमेरिका और उत्तर कोरिया के मध्य बातचीत के बीच यह पहल की गई है. गौरतलब है हाल के दिनों में उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के नेताओं ने आपसी संबंध सुधारने के लिए लगातार मुलाकातें की हैं.

इसी सिलसिले में उत्तर कोरियाई सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया का दौरा किया था और कई दौर की बातचीत कर आगे संबंधों में सुधार का ऐलान किया था.

Related Articles

Back to top button