मुख्य समाचार

सूर्यग्रहण : 3 घंटे 33 मिनिट तक सूरज रहा चंद्रमा के साये में…

 

[mkd_highlight background_color=”” color=”red”]सारिका घारू[/mkd_highlight]

 

बदलों की लुकाछिपी के बीच आज चंद्रमा भी सूरज की किरणों को पृथ्वी तक पहुंचने देने में बाधक बना। आज दिन में 10 बजकर 14 मिनिट पर पृथ्वी और सूर्य के बीच ठीक सीधी रेखा में चंद्रमा आ गया। इसने आगे बढ़ते हुये 11 बजकर 57 मिनिट पर सूर्य को लगभग 79 भाग ढ़क लिया, इसके बाद यह बाहर जाते हुये 1 बजकर 47 मिनिट पर सूर्य से दूर हो हो गया। चंद्रमा जब सूरज के सामने था तो उसका अंधेरा वाला काला भाग पृथ्वी के सामने था।
3 घंटे 33 मिनिट की इस ग्रहण अवधि के मध्य में सूर्य हंसिया के आकार का दिखा। मध्यप्रदेष में यह आंशिक सूर्यग्रहण की घटना थी तो उत्तराखंड ,हरियाणा में वलयाकार सूर्यग्रहण दिखा। अब भारत में अगले वलयाकार सूर्यग्रहण के लिये 21 मई 2031 तक इंतजार करना होगा।

Related Articles

Back to top button