मुख्य समाचारराष्ट्रीय

रेत के खेल पर शिवराज की पंचायत

-बुधनी में लगेगी “जन पंचायत”, अवैध उत्खनन रहेगा प्रमुख मुद्दा

  (दीपक भार्गव)

भोपाल। प्रदेश में चल रहे खनिज संपदा के अवैध उत्खनन व परिवहन समेत अन्य मुद्दों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जनता की पंचायत लगाने जा रहे हैं। आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जनता के बीच रहकर उनकी समस्याएं सुनेंगे व समस्यों के निराकरण के लिए सम्बंधित अधिकारियों से बात करेंगे। जानकारी अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी के तहसील प्रांगण में 25 नवम्बर को जन पंचायत का आयोजन कर समस्याओं का निराकरण करेंगे। आयोजन में व्यापक भीड़ जुटाने व प्रचार के लिए पार्टी द्वारा जारी प्रचार सामग्री(पम्पलेट) में दिखाई गई प्रमुख समस्याओं में रेत के अवैध उत्खनन को पहले नम्बर पर छापा गया है। पम्पलेट में छपे रेत के अवैध उत्खनन को लेकर जिस तरह से समस्या दिखाई गई है उससे राजनैतिक मायने निकाले जा रहे हैं कि आने वाले समय में कमलनाथ सरकार को घेरने के लिये शिवराज अवैध उत्खनन के मामले को मुख्य मुद्दा बनाएंगे। सोमवार को बुधनी में आयोजित होने वाली जन पंचायत में रेत के अवैध उत्खनन समेत किसानों के दो लाख रुपए तक का कर्ज़ माफ, अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे कराकर 40 हजार रुपए प्रति हेक्टयर किसानों को फसल मुआवजा, बढे हुए बिजली बिल, छात्र-छात्राओं की स्कालरशिप, महिला स्वसहायता समूह को दी जाने वाली सुविधाएं व मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि दिलाये जाने की समस्या प्रमुख है। बताया जाता है कि आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर जनता की जो छोटी-छोटी समस्याएं हैं उन्हें शिवराज सुनेंगे व समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार तक पहुंचाएंगे।

Related Articles

Back to top button