मुख्य समाचार
शिवराज सिंह चौहान आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
मध्यप्रदेश। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार शाम 7 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते है। इससे पहले शाम 6 बजे विधायक दल की बैठक होगी जिसमें शिवराज सिंह चौहान का नेता चुना जाएगा। गौरतलब है कि कांग्रेस के 22 विधायकों द्वारा इस्तीफा देने से कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई और सुप्रीम कार्ट द्वारा बहुमत परीक्षण का आदेश देने के बाद सीएम कमलनाथ ने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद बीजेपी ने राज्यपाल से सरकार गठन का दावा पेश किया है।