मनोरंजनमुख्य समाचार

BB16 में होगी शर्लिन चोपड़ा की एंट्री! साजिद खान ने प्राइवेट पार्ट दिखाकर कहा था- इसे रेटिंग दो

Bigg Boss 16 Wild Card Contestant: शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट किया, ‘उसने मुझे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाते हुए कहा कि इसे 0 से 10 के बीच में रेटिंग दो। मैं बिग बॉस हाउस में जाकर उसे रेटिंग देना चाहती हूं।’

Bigg Boss 16 Updates: प्लेबॉय मैगजीन की कवर गर्ल रहीं शर्लिन चोपड़ा ने सोमवार को एक ट्वीट करके साजिद खान के बिग बॉस का हिस्सा होने का विरोध किया है। साजिद खान रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 16 का हिस्सा बने हैं। साजिद खान पर बीते कुछ सालों में कई गंभीर आरोप लगे हैं। #MeToo मूवमेंट के दौरान कई एक्ट्रेसेज ने उन पर आरोप लगाए थे जिनमें शर्लिन चोपड़ा भी शामिल थीं।

मुझे प्राइवेट पार्ट दिखाकर बोले- इसे रेटिंग दो
शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट किया, ‘उसने मुझे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाते हुए कहा कि इसे 0 से 10 के बीच में रेटिंग दो। मैं बिग बॉस हाउस में जाकर उसे रेटिंग देना चाहती हूं। देखते हैं कि एक सर्वाइवर एक मॉलेस्टर से कैसे निपटती है। प्लीज स्टैंड लीजिए सलमान खान।’ बिग बॉस हाउस में पहले भी कई दुश्मन एक दूसरे का सामना करते नजर आ चुके हैं, देखना होगा कि क्या इस बार भी ऐसा होगा?

सलमान की कोई करीबी होती तो क्या तब भी..
शर्लिन चोपड़ा के इस ट्वीट के बाद माना जा रहा है कि वह रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शामिल हो सकती हैं। शर्लिन चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘अगर साजिद खान ने सलमान खान की किसी करीबी लड़की को मॉलेस्ट किया होता तो क्या तब भी वह ऐसे शख्स को बिग बॉस हाउस में आने देते?’

पर्दे पर जमकर बोल्डनेस दिखा चुकी हैं शर्लिन
शर्लिन चोपड़ा ने कहा, ‘उन लड़कियों के दुखों और तकलीफों का क्या जिन्होंने पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अपनी आपबीती शेयर करने की हिम्मत दिखाई थी। जिनका साजिद खान के साथ बहुत भयानक और शॉकिंग एक्सपीरियंस रहा है।’ बता दें कि शर्लिन चोपड़ा ‘कामसूत्र’, ‘चमेली’, ‘नॉटी बॉय’, ‘गेम’ और ‘टाइम पास’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button