मुख्य समाचार

आखिर क्यों अनुष्का से बोले शाहरुख- विराट कोहली से मेरी शादी होनी चाहिए थी

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जीरो’ का ट्रेलर उनके बर्थडे यानी 2 नवंबर को रिलीज हुआ। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उन्होंने मीडिया के कई सवालों के जवाब भी दिए। उनके साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेसेस अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी मौजूद थीं। यहां शाहरुख ने बातों बातों में कहा कि उनकी शादी विराट कोहली से होनी चाहिए थी। जिसके बारे में सुनकर सभी हैरान रह गए।

क्यों कहा शाहरुख ने ऐसा…
दरअसल, शाहरुख ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि कैटरीना अनुष्का और विराट की शादी की फोटोज की तारीफ कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वो दोनों की फोटो देखकर काफी इमोशनल हो गईं और शादी के बारे में सोचने लगी। ऐसे में शाहरुख ने भी कह डाला कि वो भी फोटो देखकर यहीं सोच रहे थे कि उनकी शादी विराट कोहली से होनी चाहिए। उनकी ये बात सुनकर सभी मुस्कुराने लगे

बता दें कि जीरो के ट्रेलर को अब तक अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फैन्स इस ट्रेलर को देखकर काफी खुश हैं। कुछ का तो कहना है कि ये शाहरुख की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button