मप्र के सबसे बड़े जुआ के अड्डे पर पुलिस का छापा, मिले सिर्फ 19 हजार..बात गले नहीं उतरी साहब
-नांदनेर के जुआ फड़ पर जुटते हैं प्रदेश के कई जिलों से जुआरी
-12 आरोपियों के कब्जे से 19 हज़ार रुपए नकद समेत 52 तांश के पत्ते जब्त
(दीपक भार्गव )
मप्र। राजधाानी भोपाल के पास का जिला सीहोर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला का नांदनेर गांव बुधनी तहसील प्रदेश में सबसे बडे जुआ का अड्डे के लिए फेमस हैं। स्थानिय लोगों के अनुसार यहां लाखों —करोडों का जुआ रोज होता है,लेकिन पुलिस की छापेमारी सालों में कभी होती है। मंगलवार की देर रात 5 फरवरी 2019 को शाहगंज पुलिस ने भी हिम्मत दिखाई और प्रदेश के सबसे जुआ के अड्डे पर छापा मारा…यहां तक सब ठीक है,लेकिन छापेमारी में जुआरी तो काफी बडे असामी पकडाए पर जीत—हार पर दांव में लगाई गई रकम सिर्फ 19 हज़ार रुपए जब्त बताई जा रही है..यह बात गले नही उतर रही।
पुलिस के अनुसार कहानी पढे….
मंगलवार रात पुलिस जब नांदनेर गांव के जुआ फड़ पर दविश देने पहुंची तो पुलिस के हाथ एक दर्जन जुआरी लगे जिनके कब्जे से 19 हज़ार रुपए नकदी व 52 तांश के पत्ते बरामद हुये। पकड़े गये आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पकड़े गये आरोपियों में मनीष जोशी पुत्र कैलाश जोशी निवासी हरचंद सेमरी थाना सोहागपुर, अनिल सिंह पिता कायम सिंह भदौरिया निवासी बजरंगपुर इटारसी, गणेश प्रसाद पिता गीत प्रसाद दीक्षित निवासी एमपीएवी कॉलोनी गाडरवारा, ब्रजेश पुत्र राजेश धाकड़ निवासी नाहर कॉलोनी बरेली, ब्रजेश विश्वकर्मा पिता जानकी प्रसाद निवासी बाबई, पूरन सिंह पिता शेरसिंह उइके निवासी ग्राम विवेका थाना शाहगंज, आनन्द खण्डेलवाल पिता महेश चंद्र खण्डेलवाल निवासी सोहागपुर, जिम्मी कैथवास पिता रामदास कैथवास निवासी इटारसी, ब्रजेश पांडे पिता हरिशंकर पाण्डे निवासी जैन मोहल्ला बरेली, निहाल सिंह पिता सुखराम चौहान निवासी ग्राम नीमटोन, छोटे गुर्जर पिता ज्ञानी गुर्जर निवासी हरचंद सेमरी, राजेन्द्र सिंह पिता हजारी प्रसाद राजपूत निवासी साकेत नगर होशंगाबाद हैं।
-गाड़ी की लाइट बन्द कर पहुंची पुलिस
नांदनेर गांव में संचालित जुआ फड़ संचालित होने की सूचना लम्बे समय से पुलिस को मिल रही थी बताया जाता है कि इससे पहले भी पुलिस ने फड़ पर दविश दी लेकिन जुआरी पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग जाते थे। मंगलवार रात्री के समय प्लानिंग कर दविश दी जिससे पुलिस को सफलता मिली । थाना प्रभारी मनोज दुबे ने बताया कि पुलिस गाड़ी की लाइट बन्द कर जुआ फड़ पर दविश देकर फड़ को चारों तरफ से घेर लिया जिससे आरोपी भाग नहीं पाए।
-पुलिस ने कहा..
नांदनेर गांव में जुआ संचालित होने की सूचना मिली थी। सूचना पर छापामार कार्रवाई कर 12 आरोपियों के कब्जे से 19 हज़ार रुपये व 52 तांश के पत्ते जब्त किये।
(मनोज दुबे थाना प्रभारी, शाहगंज)