मुख्य समाचार

बीजेपी और कांग्रेस में छिड़ा वीडियो वार, शिवराज पर भारी पड़े सिंधिया !

भोपाल। मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की दोनों ही प्रमुख पार्टियों में पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर वीडियो वार चल रहा है। इस वार का एक नया वीडियो सामने आया है, जोकि फीफा वर्ल्ड कप की तर्ज पर बनाया गया है।

वीडियो में 2018 विधानसभा चुनाव को कांग्रेस-बीजेपी के बीच एक फुटबाल मैच की तरह दिखाया गया है, जिसमें कांग्रेस बीजेपी पर भारी पढ़ती दिख रही है। फीफा वर्ल्ड कप की तर्ज पर बनाए गए इस वीडियो में पेनल्टी शूटआउट को दिखाया गया है, जिसमें शिवराज सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव गोलकीपर बने है जो कांग्रेसी नेताओं के द्वारा किये जा रहे गोल को नहीं रोक पा रहे हैं, वहीं बीजेपी के धुरंधर फुटबाल को गोलपोस्ट में भी नहीं दाग पा रह हैं। जिससे बीजेपी की खेमें में निराशा तो वहीं कांग्रेस का खेमा खुशी से झुमता दिखता है।

जहां कांग्रेस की फुटबाल को रोजगार, महिला सुरक्षा, खुशहाली, किसान कर्ज माफी, तरक्की और उन्नति वाली बताया गया है तो, वहीं बीजेपी की फुटबाल को बेरोजगारी, व्यापमं, भुखमरी, कुपोषण और घोटाले वाली बताया गया है। वायरल वीडियो में पैनल्टी शूटआउट को दिखाया गया है, जिसमें कांग्रेस की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया पैनल्टी किक मारते दिखाई देते हैं, तो वहीं इस किक पर बीजेपी की ओर से गोलकीपर बने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव गोल को रोकने में नाकामयाब रहते हैं। जिस पर शिवराजसिंह चिंता की मुद्रा में दिखाई देते हैं।

वहीं फिर शिवराजसिंह पैनल्टी किक लगाते हैं और सामने गोलकीपर के रूप में कमलनाथ नजर आते हैं, जो शिवराज सिंह की द्वारा किक की गई फुटबाल को गोलपोस्ट में जाने से रोक लेते हैं। जिस पर कांग्रेस के खेमें में खुशी का माहौल नजर आता है। जिसके बाद कांग्रेस की तरफ से पेनल्टी किक के लिए नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह पहुंचते हैं, जिनके सामने गोलकीपर के रूप में मंत्री विश्वास सारंग होते हैं, जो अजय सिंह की किक को रोकने में नाकामयाब रहते हैं।

इसके बाद बीजेपी की तरफ से विश्वास सारंग किक लगाते हैं, लेकिन कांग्रेसी गोलकीपर उसे रोकने में कामयाब रहता है। जिसके बाद कांग्रेस की तरफ से जीतू पटवारी किक लगाते हैं और तो मंत्री गोपाल भार्गव उसे नहीं रोक पाते जससे बीजेपी खेमें में निराशा का माहौल दिखाई देता है। इस दौरान अमित शाह, राकेश सिंह, नंदकुमार चौहान और नरेन्द्र सिंह तोमर को दिखाया जाता है जो कि निराश नजर आते हैं। तो वहीं बीजेपी की फाइनल किक में बीजेपी की तरफ की पैनल्टी किक मारी जाती है जिस गोलकीपर बने कमलनाथ रोक लेते हैं जिससे कांग्रेसी खेमा खुशी से झूमने लगता है और फुटबाल मैच जीतने की फुटबाल मैदान पर खुशीया मनाने लगता है।

Related Articles

Back to top button