मध्य प्रदेशमुख्य समाचार

कांग्रेस के लिए अब सिंधिया हुए गद्दार…

सिंधिया के इस्तीफे की खबर से हमलावर हुई कांग्रेस

मध्यप्रदेश। 18 साल कांग्रेस के साथ रहने वाली ज्योतिरादित्य सिंधिया अब कांग्रेस के लिए गद्दार हो गए हैं। मध्यप्रदेश सहित देश के अन्य कांग्रेसी नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर सीधा हमला वोला है। कुछ नेताओं ने उन्हें गद्दार की संज्ञा दी, वहीं कुछ ने अंग्रेजों और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बीच हुए युद्ध में सिंधिया घराने की भूमिका का संदर्भ देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है।

किसने क्या कहा?..

अरूण यादव का ट्वीट—
कांग्रेस नेता अरूण यादव ने ट्वीट कर कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अपनाए गए चरित्र को लेकर मुझे जरा भी अफसोस नहीं है। सिंधिया खानदान ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी जिस अंग्रेजी हुकूमत और उनका साथ देने वाली विचारधारा की पंक्ति में खडे होकर उनकी मदद की थी, आज ज्येातिरादित्य सिंधिया ने उसी घिनौनी विचारधारा के साथ एक बार पुन: खडे होकर अपने पूर्वजों को सलामी दी।


केके मिश्रा—
कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि गद्दार मां की कोख से कभी भगतसिंह पैदा नहीं हो सकते..।

जीतू पटवारी का ट्विट……

एक इतिहास बना था 1857 में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की मौत से, फिर एक इतिहास बना था 1967 में संविद सरकार से और आज फिर एक इतिहास बन रहा है..।
– तीनों में यह कहा गया है कि हाँ हम है….

जयवर्धन सिंह का ट्विट

झाँसी का इतिहास एक बार फिर दोहराया गया….हम अपने लोगों के साथ खड़े होंगे, सत्ता का क्या है, वो तो आती-जाती रहती है। हम अपने सिद्धांत पर अपने लोगों के साथ अडिग खड़े है।

Related Articles

Back to top button