मध्य प्रदेशमुख्य समाचार

सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों को दिलाया भरोसा, कहा वादे पूरे नहीं हुए तो सडक पर उतरकर करेंगे आंदोलन

मध्यप्रदेश। प्रदेश के टीकमगढ में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक सभा के दौरान अति​थि शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपकी मांग जो हमारी सरकार के वचनपत्र में अंकित है वो पूरी न हुई तो आपके साथ सकड पर उतकर आंदोलन में साथ दूंगा। उन्होंने कहा कि वचनपत्र हमारे लिए हमारा ग्रंथ बनता है। सब्र रखना अगर वो वचनपत्र का एक—एक अंश पूरा न हुआ तो आपके साथ सडक पर ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उतरेगा। अपने संबोधन के दौरान सिंधिया ने कहा ​कि सरकार अभी बनी है एक वर्ष हुआ है थोडा सब्र हमारे शिक्षकों को रखना होगा। बारी हमारी आएगी ये विश्वास मैं आपको दिलाता हूं, और अगर बारी न आए तो चिन्ता मत करो आपकी ढाल भी मै बनूंगा और आपकी तलवार भी मैं बनूंगा। सिंधिया ने कहा कि मैंने चुनाव के समय भी आपकी मांगे सुनी थी। मैंने आपकी आवाज उठाई थी और अगर अब भी जरूररत पडी तो तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button