कोरोना वायरस के चलते कई राज्यों में स्कूल कॉलेज की छुट्टी
भारत में कोरोना वायरस के बढते प्रभाव की वजह से कई राज्यों में स्कूल कॉलेज में अवकाश घोषित कर दिया है। जिसमें दिल्ली,कर्नाटक, बिहार,उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश शामिल है। दिल्ली में स्कूल,कॉलेज सहित सिनेमा घर तक 31 मार्च तक बंद कर दिए गए है। साथ खेल कार्यक्रम भी नहीं होंगे। वहीं मप्र में शुक्रवार को सरकार ने आगामी आदेश तक के लिए स्कूल कॉलेज में विधार्थियों का अवकाश घोषित किया। मप्र के स्कूलों में शिक्षक का अवकाश नहीं किया है। वहीं परीक्षाएं निधारित समय पर होगी। बिहार में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे, बिहार दिवस के कार्यक्रम सहित सभी स्पोर्ट्स और इवेंट्स और कल्चरल इवेंट रद्द कर दिया गया है। इसी तरह उप्र में 22 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंग और कोई कार्यक्रम नहीं होंगे। कर्नाटक में भी एक हफ्ते के लिए सभी मॉल, थिएटर, पब, क्लब, प्रदर्शन, समर कैंप, स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स इवेंट, विवाह स्थल, सम्मेलन को बंद कर दिया गया है । गौरतलब है कि भारत में अब तक कोरोना वायरस से कर्नाटक में पीडित मरीज की मौत हुई है जबकि 75 इससे प्रभावित है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर कोरोना वायरस से निपटने का काम कर रहीं है।