मुख्य समाचार
राजनीति की पिच पर चौके छक्के लगा सकते हैं सौरभ गांगूली
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आगामी दिनों में चुनाव होना है। ऐसे में वहां की राजनीति अभी से गरमा गई है। कयास लगाए जा हरे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बीजेपी का चेहरा हो सकते हैं। गांगूली मुख्यमंऋी पद के उम्मीदवार हो सकते हैं।
ऐसे में अब प्रतिक्रियाओं का दौर भी शुरु हो गया है। टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने टिप्पणी की है कि अगर सौरव ऐसा फैसला लेते हैं तो उन्हें काफी दुख होगा. सौगत रॉय ने कहा कि सौरव गांगुली सभी बंगालियों के लिए एक आइकान हैं, अगर वो राजनीति में आते हैं तो मैं खुश नहीं होऊंगा. वो बंगाल से इकलौते क्रिकेट कप्तान रहे, टीवी शो के कारण भी फेमस हैं. उनका राजनीति में कोई बैकग्राउंड नहीं हैं, ऐसे में वो यहां नहीं टिक पाएंगे.