केन नदी को छलनी करने में जुटे है रेत माफिया
— रेत से भरे ट्रकों को रोककर की जा रही वसूली
छतरपुर। चंदला क्षेत्र में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन में जहां रेत माफिया मशीनों के माध्यम से केन नदी को छलनी करने में जुटे है तो वहीं इस क्षेत्र के नौजवानों ने अब रेत से भरे ट्रकों को रोकर उनसे वसूली करने को अपना व्यापार बना लिया है। बांदा पुलिस ने छतरपुर के ऐसे 8 यूवकों को पकड़ा है जो यूपी की ओर जा रहे रेत से भरे ट्रकों को रोककर वसूली करने में जुटे थे।
बांदा एसपी गणेश प्रसाद साहा के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक बांदा जिले की सीमा पर रेत के ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले 8 लोगों को पकड़ा गया है। पकड़े गए लोगों में लल्लू प्रजापति तनय बगना प्रजापति, शेखर तनय प्रतिपाल गौरिहार, आशीष पाल तनय रामसजीवन पाल लवकुशनगर, सत्यनारायण त्रिवेदी तनय संतोष त्रिवेदी जिला बांदा, सत्यम प्रजापति तनय खेमचंद्र प्रजापति निवासी लवकुशनगर, सुनील प्रजापति तनय छोटू प्रजापति लवकुशनगर, अनिल तनय पन्ना लाल निवासी गोंडा कानपुर, उदयराज तनय रामदीन निवासी मनकापुर गोंडा शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इन लोगों पर रेत के ट्रकों को रोकर उनसे अवैध वसूली के आरोप हैं।
— करोड़ों की रेत चोरी पर हो सीसीटीवी की निगरानी
—पूर्व विधायक ने खनिज विभाग एवं कलेक्टर से उठाई मांग
— अपने खर्चे पर सीसीटीवी लगवाने तैयार हैं आरडी प्रजापति
चंदला से भाजपा के विधायक रह चुके आरडी प्रजापति ने चंदला क्षेत्र में हो रही रेत की करोड़ों रुपये की चोरी को रोकने के लिए कलेक्टर से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग उठाई है। उन्होंने कलेक्टर को एक लिखित पत्र देते हुए कहा कि चंदला क्षेत्र की रामपुर, सिंगारपुर, फत्तेपुर, परेई, बरुआ, पड़वार, मवई घाट से प्रतिदिन लगभग एक हजार रेत के भरे हुए ट्रक निकाले जा रहे हैं। देश के अनेक कोनों से आए रेत माफियाओं ने पूरे क्षेत्र को न सिर्फ तबाह कर दिया बल्कि इन रेत माफियाओं को द्वारा प्रतिदिन करोड़ों रुपये की राजस्व चोरी भी की जा रही है।
श्री प्रजापति ने अपने इस शिकायती पत्र में बताया कि पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में रेत माफियाओं के बीच हुई फायरिंग की घटनाओं में कई लोग घायल एवं मारे जा चुके हैं। यही नहीं खदानों पर सुरक्षा के इंतजाम न होने एवं तेज रफ्तार वाहनों के कारण भी 50 से 60 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने मांग उठाई है कि रेत खदानों पर मशीनों के उपयोग को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। शासन प्रशासन के द्वारा लिया जा रहा गुण्डा टैक्स बंद हो।
— थाना प्रभारी बदले
एसपी तिलक सिंह ने छतरपुर के तीन थानों में थाना प्रभारियों की अदला बदली की है। पुलिस अधीक्षक ने नौगांव थाना प्रभारी राकेश साहू को हटा कर उनके स्थान पर वैजनाथ शर्मा को पदस्थ किया है। गौयरा थाना प्रभारी राजकुमार यादव व विनयक शुक्ला को लाईन अटैच कर उनके स्थान पर गौयरा में हेमंत नायक एवं गौरिहार में अरविंद्र सिंह दांगी को पदस्थ किया है। अरविंद्र दांगी अब तक सिविल लाईन थाने में अपनी सेवायें दे रहे थे।