मुख्य समाचार

सलमान जेल में रहेंगे या होंगे बाहर,पता चलेंगा दो बजे के बाद

 

 

दिल्ली। काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की जमानत याचिका पर शनिवार को सुनवाई पूरी हो गई है. अदालत ने दोनों पक्षों की जिरह सुनने के बाद फैसला दो बजे के बाद के लिए सुरक्षित रखा। जब तक ज़मानत पर कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता सलमान खान को जेल में ही रहना होगा.
गुरुवार को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने सलमान खान को 20 साल पुराने काले हिरण के शिकार से जुड़े मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल कैद की सज़ा और 10,000 रुपये के जुर्माने की सज़ा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट से सीधे जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था.

 

– जेल प्रशासन ने कहा कि जेल के अंदर कोई सेल्‍फी और मोबाइल फोन की इजाजत नहीं है. जेल के अंदर कहीं से खाना नहीं आता है और जेल प्रशासन ही सलमान खान को खाना देता है.

– सलमान खान के वकील ने कहा, हम हाईकोर्ट भी जा सकते हैं.
– सरकार वकील पोखर राम बिश्‍नोई भी कोर्ट पहुंचे
– सलमान खान की बहन अलवीरा भी कोर्ट पहुंची.
– सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा भी जोधपुर कोर्ट पहुंचा.
– सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहे सेशन कोर्ट के जज रवींद्र कुमार जोशी जोधपुर कोर्ट पहुंचे. वह सलमान खान की जमानत पर सुनवाई करेंगे.

Related Articles

Back to top button