मुख्य समाचार
मोदी के संसदीय कार्यालय को बेचने OLX पर डाला, चार हिरासत में

वाराणसी। चार आसामाजिक तत्वों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कार्यलय को बेचने के लए OLX पर दिया है। इस हरकत के बाद पुलिस त्वरित एक्शन में आई और चार लोगों को हिरासत मंे ले लिया है। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय की तस्वीर खींच कर ओएलएक्स पर डाल दी गई और इसकी कीमत साढे सात करोड़ रुपये बताई गई। ओएलएक्स पर जो विज्ञापन दिया गया, उसमें दफ्तर के अंदर की जानकारी, कमरों, पार्किंग की सुविधा और अन्य सभी बातों के बारे में बताया गया। जब मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो विज्ञापन को हटवाया गया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है, जबकि चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति ने फोटो खींचकर ओएलएक्स पर डाली थी, वो भी गिरफ्तार किया जा चुका है।