मुख्य समाचार

शुरुआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज

भारतीय रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निम्न स्तर तक लुढ़क गया। डॉलर के मुकाबले रुपया 70.20 के स्तर से नीचे फिसल गया। गुरुवार को रुपया 43 पैसे गिरा। अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले रुपया अपने सबसे निम्नतम स्तर पर है। रुपए की ये गिरावट जो इस साल 8 फीसदी से ज्यादा रही है।

तुर्की में जारी आर्थिक संकट लगातार रुपये पर गहराता जा रहा है. इसके साथ ही मजबूत होते डॉलर ने रुपये को और भी कमजोर कर दिया है। गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद शुरुआती कारोबार में रुपया और गिर गया। यह फिलहाल 43 पैसे की गिरावट के साथ 70.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

तुर्की है गिरावट के लिए जिम्मेदार
जानकारों की मानें तो तुर्की की अर्थव्यवस्था काफी बुरे दौर से गुजर रही है। तुर्की का वित्तीय घाटा काफी ज्यादा बढ़ गया है। इसके अलावा इस देश का फॉरेन रिजर्व भी घट रहा है। इसके चलते यहां की मुद्रा लिरा डॉलर के मुकाबले काफी ज्यादा टूट गई है।

इस साल अब तक यह करंसी 45 फीसदी तक गिर चुकी है। तुर्की की मुद्रा लिरा तब और टूट गई, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में तुर्की स्टील और एल्यूमीनियम पर टैरिफ दोगुना करने की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button