मुख्य समाचार
मप्र में स्पीकर ने किए 16 बागी विधायकों के इस्तीफे मंजूर,कमलनाथ की पत्रकार वार्ता आज

मध्यप्रदेश। गुरूवार शाम सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद कांग्रेस सरकार ने कई तरह की तैयारियां शुरू कर दी है। स्पीकर ने 16 बागी विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर लिए गए है। अब यह साफ हो गया है कि कांगेस के पास कुल मिलाकर 99 विधायक ही होंगे, जिसमें बसपा,सपा और निदर्लीय भी शामिल है। वहीं दोपहर 12.30 बजे सीएम कमलनाथ ने प्रेस कांग्रेस बुलाई है। इसके बाद यह कयास लगना शुरू हो गए है कि कमलनाथ सीएम पद से इस्तीफा दे सकते है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च को शाम 5 बजे तक बहुमत परीक्षण करवाने का आदेश दिया है।