मुख्य समाचार
उत्तरप्रदेश में शनिवार को सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय बंद रहेंगे

उत्तरप्रदेश । प्रदेश में शनिवार को सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय बंद रहेंगे। यह जानकारी सरकार के प्रवक्ता द्वारा दी गई है। सरकार का कहना है कि प्रदेश में सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान हो रही हिंसा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को उप्र के 14 जिलों में सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई है। सरकार ने प्रदर्शन को देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय बंद करने का फैसला लिया है।