चेतावनी! कारखानों में इसी तरह बढ़ते रहे रोबोट तो जाएगी लाखों लोगों की नौकरी
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रोबोट का इस्तेमाल जिस तेजी से बढ़ रहा है उससे दक्षिण-पूर्व एशिया में लाखों लोगों की नौकरी छिन सकती है. यही नहीं, लाखों लोग मजबूरी में बेहद कम सैलरी पर काम करने वाले आधुनिक ‘दास’ में बदल सकते हैं. रिस्क कंसल्टेंसी फर्म वेरिस्क मैपलक्रॉफ्ट की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.
गौरतलब है कि कम्बोडिया, इंडोनेशिया, थाइलैंड, वियतनाम और फिलीपींस जैसे देश परिधानों से लेकर वाहनों तक के निर्माण के केंद्र हैं. लेकिन यहां के कारखानों में अब ऑटोमेशन यानी रोबोट का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है.
संयुक्त राष्ट्र की संस्था अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के अनुसार, अगले दो देशों में उक्त देशों के करीब आधे कामगारों के नौकरी छिन जाने का खतरा है. यह आंकड़ा 13.7 करोड़ तक पहुंच सकता है.
मैपलक्रॉफ्ट की सीईओ अलेक्जैंड्रा चैनर ने कहा, ‘जो कामगार बढ़ते रोबोट मैन्युफैक्चरिंग से नौकरी खो देंगे उनके दासता के चक्र में फंस जाने का जोखिम है. नौकरियां कम होंगी और तनख्वाह भी कम मिलेगी. ‘
रिपोर्ट के अनुसार, कृषि, वानिकी, मत्स्यपालन, विनिर्माण यानी मैन्युफैक्चरिंग, निर्माण, रिटेल और हास्पिटलिटी सेक्टर में लोगों की जगह रोबोट के लेने का सबसे ज्यादा जोखिम है. अगर देश की बात करें तो वियतनाम में इस बात का जोखिम सबसे ज्यादा है. कम्बोडिया और वियतनाम जैसे देशों के गारमेंट, कपड़ा और फुटवियर उद्योग में खासकर महिलाओं को ऑटोमेशन से सबसे ज्यादा खतरा है.
कम्बोडिया, इंडोनेशिया, थाइलैंड, वियतनाम और फिलीपींस में आधुनिक दासता का जोखिम तो अभी से दिख रहा है. मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार, कम मजदूरी देने, कम स्किल वाले जॉब ही मिलने आदि का ऊंचा जोखिम बना हुआ है.