खेलराष्ट्रीयविश्व

कोहली के बाद रोहित भी पेवेलियन लौटे

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह

न्यूयॉर्ककुछ ही क्षण पहलेरोहित शर्मा ने शाहीन के पहले ही ओवर में सिक्स लगाया। - Dainik Bhaskar
रोहित शर्मा ने शाहीन के पहले ही ओवर में सिक्स लगाया।
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने पावरप्ले के तीसरे ओवर तक रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए हैं।

अभी ऋषभ पंत और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं। इंडिया का स्कोर 5 ओवर में 38 रन है।

पहले ओवर में रोहित शर्मा ने शाहीन को सिक्स मारा। नसीम दूसरा ओवर लेकर आए और पहली गेंद पर विराट ने चौका मारा, लेकिन तीसरी गेंद पर विराट उस्मान को कैच थमा बैठे।

नसाउ में अब तक 4 मैच हुए हैं और 3 मैच चेज करने वाली टीम जीती है। टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की यह 8वीं टक्कर है। पिछले 7 मुकाबलों में 6 भारत और 1 पाकिस्तान जीता है।

भारत-पाकिस्तान मैच का स्कोर कार्ड...

इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह और मोहम्मद आमिर।
इस विकेट से भारत को झटका

Related Articles

Back to top button