मुख्य समाचार

राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- राम मंदिर के मुद्दे पर स्पष्ट करें अपनी राय

भोपाल: प्रदेश के राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने हिंदुत्व का चोला पहन लिया है लेकिन देश की जनता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

विधानसभा चुनाव से पहले ही सियासत गर्माने लगी है. जहां एक तरफ राहुल गांधी को शिवभक्त बताकर कांग्रेस ने एक नया दांव खेला है तो वहीं भाजपा अब कांग्रेस के हिंदुत्व प्रेम पर सवाल उठाने लगी है. राजस्व मंत्री का कहना है कि कांग्रेस ने धर्म और समुदायों का उपयोग किया है. उनसे पूछो कि अभी तक हिंदुओं के बारे में उनकी जो धारणा थी क्या वह बदली है और क्या कांग्रेस राम मंदिर का समर्थन करती है.

राजस्व मंत्री ने राहुल गांधी से पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पूर्वजों ने बयान दिया था कि दुर्भाग्य से मैं हिंदू हूं तो क्या वह देश से इस बात को लेकर माफी मांगेंगे. देश की जनता समझदार हो गई है. उसे इस तरह की नौटंकी से अब कोई असर पड़ने वाला नहीं है.

Related Articles

Back to top button