मुख्य समाचार

क्या तख़्त में रणवीर सिंह के अपोजिट होंगी जाह्नवी कपूर?

करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘तख्त’ की स्टार कास्ट की घोषणा पहले कर दी गई थी. करण जौहर की इस मेगाबजट फिल्म में कई बड़े स‍ितारे नजर आएंगे. लेकिन इस फिल्म में कौन, किसके साथ जोड़ी में द‍िखेगा इसका भी खुलासा हो गया है.

फिल्म तख्त में मुगल शासक औरंगजेब और उनके भाई दारा श‍िकोह के रिश्ते को करीब से दिखाया जाएगा. जहां इस फिल्म में रणवीर सिंग दारा के किरदार में दिखेंगे तो वहीं विक्की कौशल औरंगजेब का किरदार निभाने वाले है.

जाह्नवी-रणवीर, आल‍िया-व‍िक्की की बनेगी जोड़ी

र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक इस फिल्म में आलिया भट्ट विक्की कौशल के साथ दिखेंगी. इससे पहले दोनों फिल्म राजी में साथ नजर आ चुके है. वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह जाह्नवी कपूर के साथ रोमांस करने वाले है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि तख्त में जाह्नवी राजकुमारी नादिरा बानू बेगम का किरदार अदा कर सकती है. अगर जाह्नवी यही किरदार अदा करने वाली है तो आपको बता दें कि ये रोल ज्यादा बड़ा नहीं होगा क्योंकि नादिरा की मौत अपने पति से काफी पहले ही हो जाती है.

करीना-रणवीर पहली बार दि‍खेंगे साथ

ऐसा पहली बार होगा कि रणवीर सिंह और करीना कपूर खान किसी फिल्म में साथ काम करेंगे. इसके अलावा अनिल कपूर और जाह्नवी कपूर जो कि रिश्तेदार हैं, पहली बार किसी फिल्म में साथ में काम करेंगे. इतना ही नहीं करण जौहर पहली बार किसी पीरियड ड्रामा फिल्म का निर्देशन करेंगे. करण अब तक ज्यादातर रोमांटिक या पारिवारिक फिल्में ही डायरेक्ट करते रहे हैं.

Related Articles

Back to top button