मुख्य समाचार

दीपिका से शादी करने से पहले दोस्तों के साथ कुछ ऐसा प्लान बना रहे हैं रणवीर सिंह

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को लेकर आए दिन कोई न कोई नई खबर सामने आती रहती है। अब खबर है कि रणवीर इस साल नवंबर में दीपिका से शादी करने वाले हैं, लेकिन उससे पहले रणवीर ने एक प्लान बनाया है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर जुलाई के एंड में अपने दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी का प्लान कर रहे हैं। यही वजह है कि रणवीर अपनी शूटिंग के शेड्यूल्स को जल्दी से निपटा रहे हैं ताकि वो जुलाई के अंत से लेकर अगस्त के शुरुआती कुछ दिनों तक दोस्तों के साथ पार्टी कर सकें।

वैसे अभी तक ये कन्फर्म नहीं हो पाया है कि दोनों कहां शादी करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक तो दोनों इटली या स्विटज़रलैंड में शादी कर सकते हैं और इसके बाद बेंगलुरू में शादी का रिसेप्शन दे सकते हैं।

दीपिका ने शेयर की अपनी फोटो, तो रणवीर ने किया ये Naughty कमेंटहाल ही में दीपिका ने अपनी एक फोटो शेयर की और लिखा, ‘मार्क जेकोब्स ने एक बार कहा था कि जो हमें पसंद है चलो उसे करें और उसे बहुत ज्यादा करें। दीपिका की इस फोटो पर उन्हें कई कमेंट आए जिनमें से एक रणवीर सिंह का भी था।

रणवीर ने इस पर अपने अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा, ‘मार्क सही कहते हैं, हमें बहुत ज्यादा करने की जरूरत है।’

Related Articles

Back to top button