मुख्य समाचार

MP POLITICS: रामपाल सिंह बोले कांग्रेस के कई विधायक हमारे संपर्क में

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में भले ही उप चुनाव के वोट डल चुके है, वोट ईवीएम में बंद है, परणिाम 10 तारीख को आएंगे, पर जुबानी तीर अभी भी चल रहे है, भाजपा के नेता रामपाल सिंह ने कहा है कि कांग्रेस के कई विधायक हमारे संपर्क में है, वहीं पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने कहा है, भाजपा खरीद फरोख्त में विश्वास रखती है, जनता के सामने इनकी कथनी और करनी आ गई है।
लाखों मतदाताओं के साथ छलावा
मध्यप्रदेश प्रदेश में उप चुनाव के बाद विधायकों को अपने पाले में आने की बयान बाजी थमने का नाम नहीं ले रही है, कांग्रेस के विधायक अपनी पार्टी का दामन छोड रहे है, इसका उदाहरण कुछ दिन पहले ही सामने आया था जब उपचुनाव के दौरान ही एक और कांग्रेस के विधायक ने पहले तो इस्तीफा दिया ​िफर वह भाजपा में शामिल हो गए। अब बडा सवाल तो यह है कि ऐसी क्या वजह है जो दो साल पहले कांग्रेस की विचार धारा में भरोसा रखने वाले विधान सभा का चुनाव जीतने के बाद भाजपा की विचार धारा से इतने प्रभावित हो रहे है। विधायक बनने के लिए जमीन आसमान एक करने के बाद अब विधायक जैसे पद को छोड रहे है। अब भाजपा और कांग्रेस के बीच जिस तरह से बयान बाजी शुरू हुई है उससे यह भी माना जा रहा है कि अभी खेल और बाकी है। कहीं न कहीं कांग्रेस विधानसभा की इस विचारधारा से प्रदेश के उन लाखों ​मतदाताओं के साथ छलावा हो रहा है जिन्होंने कांग्रेस में अपनी आस्था जताते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देकर विधानसभा पहुंचाया था।

Related Articles

Back to top button