मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर रमन सिंह ने भूपेश बघेल सरकार पर बोला हमला

रायपुर. छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बीजेपी लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chhattisgarh CM Raman Singh) ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel Government) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रमन सिंह ने कहा, प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।

उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, छत्तीसगढ़ सब याद रखेगा भूपेश बघेल जी, देश जब कोरोना से लड़ने तैयारी कर रहा था, आप रोड सेफ्टी क्रिकेट मैच कराकर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे थे। पूरे देश में वैक्सीनेशन हो रहा था आप राजनीति कर रहे थे। लोग अस्पतालों में बेड और दवाई के लिए रो रहे हैं,आप असम में नाच रहे हैं।

रमन सिंह ने एक और ट्वीट में कहा, भूपेश बघेल जी आपकी गलत नीतियों और लापरवाहीभरे फैसलों के कारण आज छत्तीसगढ़ के हालात भयावह हैं।अहमदाबाद में हुए इंटरनेशनल मैच बिना दर्शकों के हुए लेकिन रोड सेफ्टी मैच में फ्री टिकट देकर आपने भीड़ इकट्ठी कर लोगों की जान खतरे में डाली। आज उसका ही दुष्परिणाम प्रदेश भुगत रहा है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की डरावनी रफ्तार
प्रदेश में कोरोना संक्रमण जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, इन परिस्थितियों में विभाग के लिए भी कोई आंकलन कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है। बुधवार को जहां पूरे कोरोना काल के सर्वाधिक 4563 मरीज रिपोर्ट हुए तो यह आंकड़ा गुरुवार को पीछे छूट गया।

बीते 24 घंटे में 4617 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा 1327 मरीज राजधानी रायपुर में रिपोर्ट हुए। लंबे समय के बाद दुर्ग में 1000 से कम मरीज मिले हैं। रायपुर, दुर्ग के अलावा राजनांदगांव बिलासपुर, महासमुंद, बालोद, बेमेतरा, कोरबा और जशपुर में 100 से अधिक मरीज मिले।

Related Articles

Back to top button