मुख्य समाचार

गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में BJP के नरेश अग्रवाल पर यूं कसा तंज

नई दिल्ली: हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए नरेश अग्रवाल पर राज्यसभा में तंज कसते हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘नरेश अग्रवालजी एक ऐसे सूरज हैं, इधर डूबे उधर निकले, इधर निकले उधर डूबे। मुझे यकीन है कि जिस पार्टी में वह गए हैं, वह उनकी क्षमता का पूरा उपयोग करेगी।’

जब गुलाम नबी, नरेश अग्रवाल पर ये तंज कस रहे थे, तब वो मुस्करा रहे थे। राज्यसभा में विदाई भाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने नरेश अग्रवाल पर ये तंज कसा।

बता दें कि नरेश अग्रवाल राज्यसभा से रिटायर हो रहे हैं। सपा ने उनके स्थान पर जया बच्चन को फिर से राज्यसभा भेजने का फैसला किया, जिसके बाद उन्होंने सपा को अलविदा बोल दिया।

अग्रवाल ने अपने 30 साल के राजनीतिक करियर में बार-बार पार्टी बदली है। समाजवादी पार्टी से पहले वह जगदम्बिका पाल, राजीव शुक्ला और श्याम सुंदर शर्मा के साथ अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस में थे जिसने वर्ष 1997 में उत्तर प्रदेश में भाजपा के कल्याण सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के साथ गठबंधन किया था।

Related Articles

Back to top button