मुख्य समाचार
रजनीकांत नहीं लड़ेंगे चुनाव और ना ही होने देंगे अपने नाम का इस्तेमाल
आज 17 फरवरी को साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने ऐलान किया कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और ना ही उनकी पार्टी किसी भी दल को सपोर्ट करेगी, साथ ही उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को चेतावनी दी कि कोई भी पार्टी उनका नाम, फोटो या रजनी मक्कल मंद्रम के नाम वाले झंडे का इस्तेमाल नहीं करें।
बता दे कि दिसंबर 2017 में रजनीकांत ने राजनीति में आने की घोषणा की थी हालांकि उन्होंने आधारिक तौर पर अपनी पार्टी अभी लॉन्च नहीं की लेकिन उन्होंने ‘रजनी मक्कल मंद्रम’के नाम से अपना एक फ्रेंड क्लब जरूर बनाया है।
रजनीकांत ने यह भी कहा कि लोग उस को वोट दें जो तमिलनाडु की समस्याओं को हल करने के लिए काम करें उन्होंने आगे बताया तमिलनाडु की मुख्य समस्या पानी की कमी की है।