राज बब्बर ने इस्तीफे की खबरों को नकारा, पर दिए बदलाव के संकेत
नई दिल्ली : अभिनेता-राजनेता राज बब्बर ने यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी उनके पास ही है। हालांकि उन्होंने पार्टी में संगठनात्मक फेरबदल के संकेत दिए और कहा कि वह किसी भी जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं। इससे पहले आई खबरों में कहा गया था कि कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा पार्टी अधिवेशन में बदलाव के संकेत दिए जाने के बाद राज बब्बर ने यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
राज बब्बर ने इन खबरों का खंडन करते हुए बुधवार को कहा कि उन्होंने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। पर उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की कमान नए अध्यक्ष के थामने के बाद बदलाव होने हैं और वह कोई भी जिम्मेदारी स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की खबरों के बीच बुधवार शाम प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस के हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित प्रस्ताव के अनुसार, सभी पदों पर नए सिरे से चयन या मनोनयन होना है। लेकिन तब तक यथास्थिति बनी रहेगी। इसका अर्थ यह हुआ कि नए चुनाव तक पदाधिकारी पहले की तरह अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। यह भी हो सकता है कि अगले टर्म में उन्हें पुरानी जिम्मेदारी मिल जाए या कोई नई भूमिका भी दी जा सकती है।
इससे पहले आई खबरों में कहा गया था कि यूपी में हाल ही में संपन्न हुए उपचुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन से नाराज पार्टी आलाकमान ने राज बब्बर से इस्तीफा मांग लिया और अगले चुनाव के मद्देनजर पार्टी किसी ब्राह्मण चेहरे को इस पद पर ला सकती है। हालांकि राज बब्बर ने कहा कि उन्होंने यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाह किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे पार्टी ने अनुशासन बनाए रखने, कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान देने और युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य देकर यूपी भेजा गया था। मैंने इस काम को बखूबी अंजाम दिया।’
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के 84वें अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी में संगठनात्मक फेरबदल के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस से लोगों की उम्मीद जुड़ी हुई है और पार्टी में ऊपर से लेकर नीचे तक लोगों को कुछ कड़वे फैसलों को सहने की आदत डालनी होगी।