मुख्य समाचार

CG : विधायकों से मोबाइल पर बात करेंगे मोदी, कवरेज में रहने का फरमान

रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ में जमकर तैयारियां चल रही है। इसी के मद्देनजर मंगलवार को छत्तीसगढ़ सरकार की मंत्रिमंडल बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को किसी भी भाजपा विधायक से मोबाइल पर बात कर सकते हैं, इसलिए सभी विधायक कवरेज क्षेत्र में ही रहे।

कैबिनेट बैठक के बाद राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे ने बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 4 लाख से अधिक किसानों को रबी में चना बोए है, उन्हें सरकार ने प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है। 1500 रुपए प्रति एकड़ की दर से यह राशि दी जाएगी। प्रदेश में फिलहाल आठ लाख एकड़ क्षेत्र में चना बोया गया है।

इसके अलावा मंत्रालयीन कर्मिचारियों के लिए सरकार एक बड़ी सौगात लेकर आई है। इन कर्मचारियों के लिए 700 प्लाट काटे जाने का फैसला भी बैठक में लिया गया।

बैठक में स्टील उद्योग को भी उबारने फैसला लिया गया है। इसके लिए उद्योग को दी जाने वाली बिजली के सरचार्ज में 50 पैसे की और छूट देने का फैसला लिया गया है। पहले 80 पैसे प्रति यूनिट छूट थी, जो बढ़कर 1 रुपए 30 पैसे होगी। सरकार के इस फैसले से 400 स्टील इंडस्ट्री को फायदा होगा। हालांकि इससे सरकार के खजाने पर 238 करोड़ रुपए का भार आएगा।

Related Articles

Back to top button