मुख्य समाचारराष्ट्रीय

राहुल गांधी ने कहा ‘रेप इन इंडिया’ तो बीजेपी की महिला सांसदों ने लोकसभा में किया हंंगामा

— राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगाए गए

दिल्ली। शक्रवार को लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ का उल्लेख अपने बयान में किए जाने के विरोध में बीजेपी महिला सांसदों ने खूब हंगामा किया। स्मृति इरानी सहित अन्य बीजेपी महिला सांसदों ने एक जगह खडें होकर ‘राहुल गांधी माफी मांगो’ के नारे लगाए।

झारखंड में चुनावी सभा में ​कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में महिलाओं पर हो रहे अपराधों को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मेक इन इंडिया लेकिन अब जहां देखा वहां ‘रेप इन इंडिया’ दिखाई दे रहा है। राहुल ने कहा कि उप्र में बीजेपी के एक विधायक ने रेप किया,उसके साथ उसके परिवार के साथ सडक हादसा होता है। इस तरह कई केस हुए है लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने इन वारदातों पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने बीजेपी को रेप की वारदातों को लेकर इस चुनावी सभा में जमकर घेरा।

राहुल गांधी के इस बयान को बीजेपी ने लोकसभा और राज्यसभा में उठाकर एक तरह से फिर राहुल गांधी को घेर कर चुप करवाने की कोशिश की है। योजना के अनुसार शुक्रवार को लोकसभा ने यह बात उप्र के अमेठी से सांसद स्मृति इरानी ने उठाया और फिर बीजेपी की अन्य सभी सांसदों ने उनकी साथ खडें होकर ‘राहुल गांधी माफी मांगो’ के नारे लगाए। बीजेपी की सांसदों ने जमकर हंगामा किया। इस तरह ही राहुल के बयान पर राज्यसभा में भी हंगामा किया गया है।

Related Articles

Back to top button