मुख्य समाचारराष्ट्रीय

49.48 फीसदी हिंदू बहुल सीट वायनाड से राहुल गांधी ने भरा नामांकन

— नामांकन के बाद बहन प्रियंका के साथ राहुल ने किया रोड शो
— राहुल ने कहा दक्षिण की भावनाओं के लिए वायनाड से लड रहा हूं

केरल। लोकसभा चुनाव 2019 में हिन्दु को बडा मुदृा बना दिया गया है। राहुल गांधी के केरल की वायनाड सीट से लडने के एलान के साथ ही हिन्दु और अल्पसंख्यक के बीच का र्फक समझाया जाने लगा,लेकिन कांग्रेस और राहुल गांधी अपनी बात पर अडे रहे और गुरूवार को राहुल ने वायनाड से नामांकन दखिल कर दिया। रोड शो कर कांग्रेस कार्यकताओं में उत्साह भी भर दिया और बीजेपी, आरएसएस को जबाव भी दिया है। इधर, बीजेपी ने राहुल गांधी पर अमेठी को लेकर हमले तेज कर दिए है। अमेठी से बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति इरानी ने कहा कि राहुल ने अमेठी को धोखा दिया है।

नामांकन करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रोड शो करने के बाद कहा कि भावनाए अमेठी में तो है ही वायनाड में भी है। राहुल ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस को संदेश देने के लिए वायनाड से चुनाव लड रहा हूं। रोड शो के दौरान कांग्रेस कार्यकताओं के अलावा आम लोग भी राहुल को देखने और सुनने आए थे। राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लडने के निर्णय ने दक्षिण में कांग्रेस को यहां मजबूती दी है।

वायनाड में 49.48 फीसदी हिन्दू मतदाता

वायनाड हिन्दु बहुल सीट है, यहां 49.48 फीसदी हिन्दू मतदाता है। 28 फीसदी मुस्लिम और 21 फीसदी ईसाई है। इन अकांडों के अनुसार यह सीट अल्पसंख्यक बहुल सीट नहीं है। राहुल गांधी को अगर वायनाड से चुनाव जीतना है तो हिन्दु मतदाताओं के वोट पर अधिक फोकस करना होगा।

राहुल का मुकबला वामदल से

वायनाड सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मुकबला वामदल के उम्मीदवार से है। भाकपा के पीपी सुनीर राहुल को चुनौती दे रहे है। वामपंथी दलों का गठबंधन वाम लोकतांत्रिक मोर्चा ने कहा हे कि अमेठी और वायनाड में बहुत अंतर है यहां से राहुल गांधी को जीत नहीं मिलेगी। उनके कार्यकर्ता ज्यादा उत्साह से काम कर रहे है। ज्ञात रहे कि वाम नेता प्रकाश करात ने भी बयान दिया है कि वे राहुल गांधी को करेल की वायनाड सीट से हारने के लिए काम करेगे। प्रकाश करात केरल के ही रहने वाले है और उनकी यहां अच्दी पकड बताई जाती है। फिलहाल मुकबला दिलचस्प हो गया है।

Related Articles

Back to top button