मुख्य समाचारराष्ट्रीय

राहुल गांधी और शशि थरूर पर कानूनी तलवार लटकी

— राहुल गांधी को बिहार शशि थरूर दिल्ली को कोर्ट ने ​हाजिर होने को कहा

लोकसभा चुनाव के समय नेताओं को पास समय की बहुत कमी है वो अपा पूरा समय चुनावी समर में लगाना चाहता है ऐसे में कोर्ट के चक्कर कोई नहीं पडना चहता,पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस नेता शशि थरूर कानूनी पचडें में पड गए है। राहुल गांधी को तो कई मामले में कोर्ट तलब कर रही है,उन्हें अब बिहार कोर्ट और शशि थरूर को दिल्ली कोर्ट ने तलब किया है।

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बिहार के उप मुख्‍यमंत्री सुशील मोदी द्वारा मानहानि का परिवाद कोर्ट में प्रस्तुत ​किया गया है जिसमें कोर्ट ने राहुल गांधी को हाजिर होने का नोटिस जारी किया है। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को 20 मई इस मामले में बिहार की पटना कोर्ट में पेश होना है। इसी तरह बिहार के ही समस्‍तीपुर में आयोजित कांग्रेस की रैली में चौकीदार चोर है के नारे लगवाने पर एक स्थानिय वकील ने कोर्ट में परिवाद प्रस्तुत किया है जिसमें आरा कोर्ट ने सुनवाई होना है। इससे पहले राहुल गांधी को राफेल डील मामले पर अपने भाषण के दौरान कोर्ट का जिक्र करने पर सुप्रीम कोर्ट में हाजिर होकर स्पष्टीकरण देना पडा था।

कांग्रेस नेता नेता शशि थरूर को दिल्ली कोर्ट ने 7 जून को हाजिर होने को कहा है। शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बिच्छू’ बोला था। जिसके बाद उनके विरूद्व कोर्ट में मामला पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button