मुख्य समाचार
राहूल ने कहा— पीएम को लगता है कि अम्बेंडर की मुर्ति को नमस्कर करना ही दलितों का सम्मान
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दलितों के मुद्दे पर केंद्र सरकार खास तौर पर पीएम पर तीखा हमला बोला है उन्होंने कहा दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं और पीएम को लगता है अंबेडकर की मूर्ति के आगे नमस्कार करना ही दलितों का सम्मान है. पूरे देश में दलितों के साथ जो हो रहा है वो परेशान करने वाला है और पीएम मोदी इस पर कुछ नहीं बोलते हैं. उन्हें लगता है कि अंबेडकर जी की मूर्ति के आगे नमस्कार करना ही दलितों का सम्मान करना है.
अंबेडकर को लेकर राहुल का पीएम मोदी पर हमला, कहा- आप जिस दमनकारी विचारधारा से आते हैं…
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आप दलितों को नष्ट कर रहे हैं, उनकी हत्या होने देते हैं और आप कहते हैं कि मैं अंबेडकर जी की मूर्ति के सामने नमस्ते कर रहा हूं.’