मुख्य समाचार

पुणे के आभूषण व्यापारी का बैंक खाता हैक कर उडाए 2.98 करोड़

महाराष्ट्र। प्रदेश के पुणे जिले में अज्ञात व्यक्तियों ने एक प्रमुख ज्वैलरी शॉप का इंटरनेट बैंकिंग खाता हैक कर लिया और 2.98 करोड़ रुपये चुरा लिए है। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदता दर्ज की जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट को हैक करने के बाद हैकरों ने पासवर्ड बदल दिया और 11 से 13 नवंबर के बीच बेनिफिशियरी को जोड़ कर उन्होंने 20 अलग-अलग बैंक खातों से ज्वैलरी शॉप के बैंक खाते से 2.98 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए है। पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसमें अज्ञात हैकर्स और वो लोग शामिल है जिनके बैंक खातों पैसा ट्रांसफर किया गया था । पुलिस अब तक सिर्फ कुछ बैंक खातों से 18.88 लाख रुपये जब्त पाई है। बैंक खाता हैक कर इतनी बडी रकम चोरी करने की इस वारदात ने व्यापारियों को डरा दिया है।

Related Articles

Back to top button