मुख्य समाचारराष्ट्रीय

हैदराबाद के प्रोफेसर ने प्लास्टिक से पेट्रोल बना दिया, कीमत 40 रूपए लीटर

हैदराबाद। पेट्रोल की बढती कीमत से सभी वर्ग परेशान है। लेकिन अब उनकी परेशानी काफी ​हद तक कम हो सकती है। हैदराबाद के एक प्रोफेसर प्लास्टिक से पेट्रोल बनाया है और उसे बेच भी रहे है। प्लास्टिक से बने पेट्रोल की कीमत 40 रूपए प्रति लीटर है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद निवासी 45 वर्षीय प्रोफेसर सतीश कुमार ने प्लास्टिक से पेट्रोल बनाने में सफलता हासिल की है। इस प्रक्रिया को प्रोफेसर ने प्लास्टिक पायरोलीसिस नाम दिया है। प्रोफेसर सतीश कुमार ने बताया कि प्लास्टिक पायरोलीसिस प्रक्रिया से प्लास्टिक से डीजल, एविएशन फ्यूल और पेट्रोल का उत्पादन किया जा सकता है। प्लास्टिक पायरोलीसिस प्रक्रिया से प्रदुषण नहीं होता है और इस प्रक्रिया में पानी का भी उपयोग नहीं किया जाता है। प्रोफेसर के मुताबिक 500 किलोग्राम प्लास्टिक से 400 लीटर डीजल, एविएशन फ्यूल और पेट्रोल बनाया जा सकता है। प्रोफेसर सतीश कुमार ने बताया कि उन्होंने हाइड्रोक्सी प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी बनाई है, यह कंपनी रोज 200 किलो प्लास्टिक से 200 लीटर पेट्रोल बना रही हैं। उनकी कंपनी प्लास्टिक से बने पेट्रोल को उद्योगों को 40 से 50 रुपये तक में बेच रही है। प्लास्टिक से पेट्रोल बनाने की प्रक्रिया में रिसाइकल नहीं ​होने वाले प्लास्टिक का ही उपयोग किया जाता है। अभी इस पेट्रोल का उपयोग वाहनों में नहीं किया गया है।

Related Articles

Back to top button