मुख्य समाचार

इन टीचर्स की होगी बल्ले-बल्ले, दिवाली से पहले बंपर सौगात

रायपुर: मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मंगलवार को रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रोफेसरों के सम्मान समारोह में बड़ा ऐलान किया. सीएम ने प्रदेश के सरकारी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और शत प्रतिशत अनुदान प्राप्त अशासकीय कॉलेजों के शिक्षकों के लिए सातवें वेतनमान की घोषणा की है.

सीएम ने कहा है कि उन्हें इसका एरियर्स भी दिया जाएगा. इससे 2800 प्रोफेसरों को नया वेतनमान मिलेगा. सीएम रमन सिंह ने राज्य के महिला कर्मचारियों को बच्चों की देखभाल के लिए दो बच्चों की सीमा तक बच्चे की 18 वर्ष की होने की अवधि में उनके सेवा काल में 730 दिन का चाइल्ड केयर लीव भी दिए जाने की घोषणा की.

विकास के लिए पृष्ठ भूमि तैयार: CM
सीएम ने कहा कि नये छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए वर्ष 2003 से 2018 तक विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए पृष्ठभूमि तैयार हो चुकी है. इस पृष्ठभूमि में बुलंद इमारत रखने की नया छत्तीसगढ़ बनाने के विजन तैयार किया जा रहा है और इस प्रक्रिया में सभी वर्गों के सुझाव लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि नए छत्तीसगढ़ निर्माण के लिए विभिन्न सेक्टरों में सुझाव लेने के लिए इस चर्चा की शुरुआत उच्च शिक्षा विभाग से हो रही है.

समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव एसके जायसवाल, रविवि के कुलपति केएल वर्मा, बिलासपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति जीडी शर्मा भी मौजूद थे. महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पांडेय ने कहा कि सरकार के इस फैसले से महिलाओं को काफी राहत मिलेगी.

Related Articles

Back to top button