मुख्य समाचारराष्ट्रीय

प्रियंका गांधी का आरोप बीजेपी अमेठी में पैसा,साडी और जुते बांट रही, अमेठी की जनता भिखारी नहीं

— उप्र में प्रियंका लगातार कर रही रैली

उप्र । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर अमेठी में पैसा,साडी और जुते बांटने का आरोप लगाए है। प्रियंका गांधी ने कहा कि अमेठी की जनता भिखारी नहीं है, वो किसी से भीख नहीं मंगती। यह अमेठी की जनता अपमान है। इससे पहले भी प्रियंका गांधी इसी तरह के आरोप बीजेपी पर रायबरेली में भी लगाती रही हैं ।

लोकसभा चुनाव 2019 में उप्र में प्रियंका गांधी लगातार रैली कर रही है, वे रायबेरली और अमेठी में प्रचार कर ही रही है साथ ही कांग्रेस के अन्य उम्मीदवारों के लिए भी रैली, सभाएं और रोड शो कर रही है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अमेठी में बीजेपी चुनाव जीतने के लिए लोगो को पैसा, साडी और जुते बांट रही है। यह अमेठी की जनता का अपमान है। बीजेपी लोगो से जुडे मुदृे को छोडकर इसी तरह लोगो को गुमराह करती रही है,जबकि कांग्रेस रोजगार, शिक्षा, हेल्थ, पेयजल सहित अन्य मुदृो पर चुनाव मैदान में है।

गौरतलब है कि उप्र की अमेठी सीट पर 6 मई को मतदाता होना है। यहां कांग्रेस के राहुल गांधी का मुकबला बीजेपी की केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी से है।

Related Articles

Back to top button