मुख्य समाचारराष्ट्रीय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को करेंगे संबोधित

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे। उनके संबोधन में मुख्य बात कश्मीर और धारा 370 हटाने को लेकर हो सकती है। इससे पहले प्रधानमंत्री के संबोधन का प्रसारण रेडियो पर 4 बजे होना था लेकिन अब समय बदलकर रात आठ बजे कर दिया गया और पीएम के संबोधन का सीधा प्रसारण रेडियो पर न होकर अब टीव्ही पर किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी कश्मीर मामले पर पाकिस्तान के रूख और कश्मीर के हलातों पर बात कर सकते है।