मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं के योगदान को समर्पित
दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं के योगदान को समर्पित होगा। पीएम मोदी ने स्वंय इसकी घोषण मंगलवार को की है। उन्होंने ट्विट कर लिखा है कि मेरा सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं के योगदान को समर्पित..महिला दिवस पर प्रेरणा देने वाली महिलाओं को समर्पित होगा। गौरतलब है कि सोमवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर घोषणा की कि वह सोशल मीडिया खातों को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। पोस्ट किए गए एक ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि वह रविवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को छोड़ देने की सोच रहे हैं। उसके बाद से कई तरह कि चर्चा शुरू हो गई थी।