माले गांव बम धमाके की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर एनआईए कोर्ट में पेश हुईं
मुबंई। मालेगांव बम धमाके की आरोपी और बीजेपी भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर शुक्रवार को एनआईए कोर्ट में पेश हुई। कोर्ट ने उनसे सवाल किए जिसके जवाब में प्रज्ञा ठाकुर ने सिर्फ मझे नहीं पता ही कहा। कोर्ट ने ममाले के अन्य आरोपियों से भी सवाल किए है। सुनवाई के दौरान प्रज्ञा सहित अन्य आरोपी कोर्ट में पूरे समय मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार एनआईए कोर्ट के जज ने शुक्रवार को मालेगांव बम धमाके केस की सुनवाई के दौरान आरोपी प्रज्ञा ठाकुर से पूछा कि क्या उनको जानकारी है कि अब तक कितने ग्वाहों की ग्वाही हुई है? प्रज्ञा ने कहा मुझे नही पता। जज ने पूछा कि अब तक सभी ग्वाहों ने कहा है कि 2008 में मालेगांव बम धमाके हुए है इस पर क्या कहना चाहती हो? प्रज्ञा ने कहा मुझे नहीं पता..।
दोपहर बाद तक हुई सुनवाई के दौरान आरोपी प्रज्ञा ठाकुर पूरे वक्त खडी रही जबकि जज ने उनके लिए कोर्ट रूम के कोने में एक कुर्सी लगा दी थी।
गौरतलब है कि एनआईए मालेगांव बम धमाके की आरोपी और बीजेपी भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर को सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए है,लेकिन प्रज्ञा गुरूवार को पेश नहीं हुई,उनके वकील ने कहा कि बीपी हाई है और वो सफर नहीं कर सकती। ठीक इसी दिन प्रज्ञा ठाकुर भोपाल के एक कार्यक्रम में शामिल हुई। इसकी वीडियो क्लिप मीडिया ने दिखाई। कोर्ट ने गुरूवार को ही कहा था कि अगा प्रज्ञा शुक्रवार को कोर्ट में पेश नहीं हुई तो उनकी सजा तय है।