मुख्य समाचार

अस्थियां अलग-अलग नदियों में विसर्जित करना हमारा कर्तव्य, राजनीति करना नहीं- शिवराज सिंह

भोपाल। अटल जी के अस्थि कलश प्रदेश के अनेक जिलों में भ्रमण के बाद सभी नदियों में विसर्जित किए जाएंगे और इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता एक भव्य यात्रा निकालेंगे, लेकिन अब इस पर राजनीति शुरु हो गई है. कांग्रेस का मानना है कि बीजेपी अस्थि कलश को जगह-जगह ले जाकर राजनीति कर रही है. वहीं सीएम शिवराज सिंह इस बारे में कोई टिप्पणी करना सही नहीं समझते हैं.

सीएम का कहना है कि अटल जी जन-जन के नेता थे, उन्हें देश के आजात शत्रु के रूप में जाना जाता है. अटल जी के साथ लोगों के जुड़ाव कभी भी मिटाया नहीं जा सकता है. उनका ना केवल राजनीतिक लोगों से बल्कि सामाजिक कार्यकर्ताओं से और आम जनता से भावनात्मक रिश्ता रहा है. ऐसे महापुरुष की अस्थियां अलग-अलग नदियों में विसर्जित की जाए यह हम सभी का कर्तव्य है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के मामले में ना तो कोई इस तरह की टिप्पणी करेगा और यदि करता है तो फिर यह उचित नहीं है.

वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि उनके बारे में यह माना जाता है कि वह राजनीति से ऊपर थे. हम तो केवल जनता की भावनाओं का सम्मान कर रहे हैं और यही वजह है कि प्रदेश के सभी लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें इसके लिए कलश यात्रा के माध्यम से अलग-अलग जिलों में अटल जी की अस्थि कलश यात्रा निकाली जा रही है. क्योंकि प्रदेश की जनता भी उनकी इस अंतिम यात्रा में किसी न किसी रूप में शामिल होना चाहती है. ऐसे समय पर इस तरह के बयान सामने आना मैं समझता हूं कि यह ओछी राजनीति है और ऐसे समय पर इस तरह की राजनीति से बचना चाहिए.

Related Articles

Back to top button